न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर के अमरकंटक पहुंचे, जहां उन्होंने जीवनदायिनी मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पर दर्शन-पूजन कर जगत के कल्याण की कामना की। इसके बाद सीएम ने ‘मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’ के अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

MP: भाई की शादी से लौटने के बाद नवविवाहिता ने लगाई फांसी, इधर किराए के मकान में छात्रा ने की खुदकुशी

इस दौरान सीएम ने कहा कि बीमारी में कई गरीब दर-दर की ठोकरें खाए, मैं मध्यप्रदेश की धरती पर ऐसा नहीं होने दूंगा। यहां जरूरत है, वहां मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से इलाज कराएंगे। यह सरकार जनता की है। मुख्यमंत्री राजा नहीं आपका सेवक है। सीएम ने कहा कि पेसा एक्ट हमारे जनजातीय भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए है। यह किसी के खिलाफ नहीं है। पेसा कानून के अंतर्गत जो नियम बने हैं, उनमें पटवारी और फॉरेस्ट बीट गार्ड को हर साल खसरा और नकल ग्राम सभा के बीच रखना होगा, ताकि कोई हेराफेरी न हो पाए।

बढ़ाई गई पायलट-सीनियर पायलट के अनुभव की सीमा: अब 2 हजार घंटे का अनुभवी Pilot ही उड़ा सकेगा CM का हेलीकाॅप्टर

आगे सीएम ने कहा कि पेसा एक्ट में छल-कपट कर बेटी से शादी कर किसी ने जमीन अपने नाम करवा ली है तो ग्रामसभा उस जमीन को वापिस करवाएगी। अधिसूचित क्षेत्रों में खनिज का सर्वे, पट्टा एवं नीलामी आदि बिना ग्राम सभा की अनुमति के नहीं होगी।

हादसे के 2 खतरनाक VIDEO: पलटे ट्रक को उठाते समय क्रेन को ट्राला ने मारी टक्कर, इधर ब्रेक फेल होने पर पीछे खड़े ट्रक से टकराया ट्राला

लाडली बहना योजना शुरू होगी

सीएम ने नर्मदापुरम की घोषणा को दोहराते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में ‘लाडली लक्ष्मी’ योजना की तरह अब ‘लाडली बहना’ योजना आएगी, जिसमें प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने इस योजना में निम्न, मध्यम आय वर्ग की सभी जाति, पंथ, वर्ग की मेरी बहनों को 1000 रुपए हर माह दिए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus