शरद पाठक, छिंदवाड़ा। प्रचार करने छिंदवाड़ा आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण उन्हें जबलपुर तक का सफर सड़क मार्ग से करना पड़ा।

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सांसद तंखा ने किया प्रचार: बोले- झूठे मुकदमों का सेंटर बना सागर, मैं प्रैक्टिस कर रहा होता तो फर्जी मामले वालों की धज्जियां उड़ा देता

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बीजेपी महापौर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए विशेष विमान से पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे थे। जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित कर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की। वहीं सभा के बाद वहां से वापस लौटते समय ऐन वक्त पर उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण सीएम शिवराज को सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए रवाना होना पड़ा। विमान छिंदवाड़ा में ही खड़ा है।

मुख्यमंत्री शिवराज का सिंगरौली दौरा रद्द

विमान खराब होने से सीएम शिवराज सिंह चौहानने आज सिंगरौली दौरा रद्द कर दिया है। सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आज मेरी भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना और सिंगरौली में रोड शो और सभाएं थी। भोपाल की सभा और छिंदवाड़ा में रोड शो एवं सभा करने के बाद छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी आ गई। विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण अब सड़क मार्ग से जबलपुर जा रहा हूं, जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहुंचूंगा और वहां रोड शो और सभा करूंगा। आज सिंगरौली पहुंच पाना अब संभव नहीं है, मैं सिंगरौली की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं कि आज आपके बीच नहीं पहुंच पा रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप आज की विपरीत परिस्थितियों को समझेंगे। मैं 3 जुलाई को सिंगरौली की जनता से मिलूंगा और आप सभी से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।

बागियों पर चला अनुशासन का डंडा: बीजेपी ने 15 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus