सदफ हामिद, भोपाल। आज पूरे भारत देश में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. जहां बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध रहीं हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बहनों और बेटियों से रक्षा सूत्र बंधवाया. इसकी जानकारी सीएम शिवराज सिंह ने खुद ट्वीट करते हुए दी है.

इसे भी पढे़ं : बाढ़ से हुआ इस गांव का हाल-बेहाल, घर के सामने से बर्तनों से पानी भरकर फेंकने को मजबूर ग्रामवासी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”आज #रक्षाबंधन के अवसर पर नन्ही बहन कनक, शैली और कल्पना से राखी बंधवाई. आज सभी भाइयों और बहनों को ढेरों शुभकामनाएँ देता हूँ. भाई अपनी बहनों की सदैव रक्षा करें, बहनें अपने भाइयों को स्नेह और आशीर्वाद दें.”

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि बहनें स्वस्थ रहें, सशक्त बने यही कामना है. बहनों और महिलाओं के बिना देश प्रदेश सशक्त नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने वैक्सीनशन कवच है, अगर भाई ने टीका नहीं लगवाया तो वचन लेना भाई से कि टीका ज़रूर लगवाएं और परिवार वालों को भी लगवाएं.

इसे भी पढे़ं : अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण