नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सावन के पहले सोमवार को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. बाबा महाकाल के दर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की जनता के लिए मंगलकामनाएं की.

सावन माह के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे थे. जहां सीएम ने बाबा महाकाल के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की. 1 घंटे तक नंदी हाल में बैठ कर बाबा महाकाल का प्रतिकात्मत अभिषेक किया. साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

इसे भी पढ़े ः थाने के स्टॉक रूम में हुआ जोरदार विस्फोट, फट गई दीवार, दहल गए कई इलाके

महाकाल के दरबार में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, सब सुखी हो, सब निरोग हो, सब मंगल हो, सब का कल्याण हो. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की उनकी कृपा से मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है.

इसे भी पढ़े ः कमलनाथ ने लगाया शिवराज पर गरीबों को घटिया चावल बांटने का आरोप, कहा- आखिर सरकार क्यों उड़ा रही गरीबों का मजाक

आपको बता दें कि आज सावन का पहला सोमवार है. ऐसे में उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह से दर्शनार्थियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. आज सुबह ही 3 बजे मंदिर के पट खुल गए थे और भस्म आरती हुई. वहीं आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिला केवल पंडे-पुजारी ही गर्भगृह में रहे.

इसे भी पढ़े ः जहरीले जीव के काटने से दो मासूम सहित एक ही परिवार के 3 की मौत