सदफ हामिद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj)  आज दोपहर 12.30 बजे से एसएलबीसी की बैठक लेंगे। वहीं दोपहर 1 बजे से राजस्व अर्जन करने वाले विभागों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3 बजे मंत्रालय में बजट के संबंध में विभिन्न विभागों से  चर्चा करेंगे। इसके बाद विदिशा दौरे के लिए के लिए रवाना हो जाएंगे। 

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ( Kamal Nath) आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। कमलनाथ कई निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कमलनाथ सब्जी मंडी को लेकर चल रहे कांग्रेस के प्रदर्शन में भी शामिल हो सकते हैं। शाम 5.45 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे। रात 8.45 बजे विमान से भोपाल रवाना होंगे।

मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं के एग्जाम फॉर्म 6 फरवरी तक भरे जाएंगे। सामान्य शुल्क 900 रुपए के साथ लेट फीस के रूप में 10 हजार रुपए देने होंगे। 6 फरवरी के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी से शुरू होना है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 20 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus