कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क में तीन दशक के बाद एक फिर टाइगर की दहाड़ 10 मार्च से गूंजने वाली है। इसकी सभी तैयारियां पार्क में कर ली गई है। स्व माधवराव सिँधिया के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्क में तीन टाइगर्स छोड़ेंगे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक रोड़ शो होगा। जो पोलो ग्राउंड पहुंचकर सम्पन्न होगा। पोलो ग्राउंड में सीएम शिवराज एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्टेट हेंगर से विशेष प्लेन के जरिए दोपहर 12 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। यहां से वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12:55 पर शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे। सीएम सहित सिंधिया दोपहर 01:25 मिनट पर माधव नेशनल पार्क में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन बाघों को बाड़े में छोड़ेंगे साथ ही टाइगर मित्रों से चर्चा भी करेंगे।

ये मंत्री भी होंगे

सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ वन मंत्री विजय शाह, प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे। वन मंत्री विजय शाह 10 मार्च की सुबह 11:30 नेशनल पार्क में बने सेलिंग क्लब रेस्ट पहुंच जाएंगे।

सीएम का होगा रोड़ शो

करीब आधा घंटे नेशनल पार्क में रुकने के बाद सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 02:15 मिनट पर शिवपुरी की हवाई पट्टी पहुचेंगे। इसके बाद दो बत्ती चौराहे पर स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की जयंती पर माधव राव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सीएम शिवराज का रोड़ शो शुरू होगा। रोड़ शो के बाद सीएम पोलो ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

स्व माधवराव सिंधिया के नाम पर सियासत: जन्मदिवस को लेकर बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- भाजपा के पास कोई बड़ी शख्सियत नहीं, इसलिए हमारे नेता का ले रही सहारा

माधव नेशनल पार्क में 5 बाघों को लाने की मिली है स्वीकृति

बता दें कि माधव नेशनल पार्क में पांच बाघों को लाने की स्वीकृति मिली है। जिनमें से तीन बाघ 10 मार्च को लाए जा रहे हैं। बाघों की पहली खेप में दो मादा और एक नर बाघ को लाया जा रहा है। जिन्हें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाड़ों में छोड़ेंगे। यह तीनों टाइगर पन्ना टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ और सतपुड़ा से लाए जाने हैं। दो मादा टाइगर को बांधवगढ़ और पन्ना टाइगर रिजर्व से लाया जाएगा और नर टाइगर को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाया जाएगा।

राजधानी में ACP के शराबी ड्राइवर का कहर: पुलिस गाड़ी से बाइक को उड़ाया, पीछे बैठी महिला को आई गंभीर चोट, लोगों ने पकड़ा तो दिखाने लगा धौंस

माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया कि बलारपुर कक्ष क्रमांक 112 में बाघों की देख रेख के लिए 4 हजार हेक्टेयर का एक बड़ा एनक्लोजर (बाड़ा) बनाया गया है। इस एंक्लोजर को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है। बनाए गए एंक्लोजर की ऊंचाई लगभग 16 फीट की है। तीनों बाड़ो में तीनों बाघों को अलग-अलग रखा जाएगा। जिससे अलग-अलग नेशनल पार्क से लाए जा रहे बाघ एक-दूसरे के साथ घुलमिल सके।

70 पार BJP विधायक पारस जैन ने की टिकट के लिए दावेदारी: कहा- MP में भाजपा की सरकार बनानी है तो 75 साल तक के फिट नेताओं को दिया जाना चाहिए टिकट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus