प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) होने में 6 माह से अधिक का समय बचा हुआ है। लेकिन बीजेपी में अभी से टिकट के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री और उज्जैन उत्तर से बीजेपी विधायक पारस जैन (BJP MLA Paras Jain) ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने एक बार फिर अपनी दावेदारी जताते हुए विधानसभा चुनाव जीतने का दावा किया है।

स्व माधवराव सिंधिया के नाम पर सियासत: जन्मदिवस को लेकर बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- भाजपा के पास कोई बड़ी शख्सियत नहीं, इसलिए हमारे नेता का ले रही सहारा

दरअसल, भाजपा संगठन द्वारा हाल ही में 70 की उम्र पार कर चुके नेताओं को अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर बूढ़े हो चले एमपी के नेताओं को आस बंधी है कि उन्हें भी एक बार फिर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है। इसी कड़ी में उज्जैन के उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे पारस जैन ने आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से टिकट के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

LIVE VIDEO: पूर्व CM दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उछलकर बिजली पोल से टकराया युवक, सिर में आई गंभीर चोट

विधायक पारस जैन ने कहा कि यदि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है तो 75 साल की उम्र तक के फीट नेताओं को विधानसभा का टिकट दिया जाना चाहिए जो जीतने की संभावना रखता हो। उनके इस बयान से साफ है कि वो फिर चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं।

राजधानी में ACP के शराबी ड्राइवर का कहर: पुलिस गाड़ी से बाइक को उड़ाया, पीछे बैठी महिला को आई गंभीर चोट, लोगों ने पकड़ा तो दिखाने लगा धौंस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus