राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सुबह सरोजनी नायडू स्कूल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। सभी लोग टीका जरूर लगाएं। टीका नहीं लगाना समाज का सबसे बड़ी गैर जिम्मेदाराना काम है। आज भी कोविड के 18 मरीज मिले है। इससे ऐसा लग रहा है कि धीरे धीरे फिर कोरोना एक्टिव केस बढ़ रहा है। 70 कोरोना संक्रमण से धीरे धीरे एक्टिव केस 150 के पार पहुंच गया है। कोरोना से दुनिया में लाखों लोगों की जान जा चुकी है। इस अवसर पर उन्होंने हेलीकाफ्टर क्रेश में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिवार को राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए सम्मान निधि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी और उनकी स्मृति में प्रतिमा स्थापना को लेकर परिवार से चर्चा के बाद अन्य विषय पर निर्णय लिए जांएगे।

सीएम शिवराज ने कहा कि कई लोग मास्क तक नहीं लगाते है। सरकार की तरफ सभी जरूरी सावधानी अपनाई जा रही है। लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में मध्यप्रदेश भाजपा संसदीय दल की बैठक में भी शामिल होंगे।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश टीकाकरण प्रभारी संतोष शुक्ला ने कहा कि आज से घर-घर दस्तक अभियान शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो मैसेज नहीं पढ़ पाते हैं उनके घर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले 15 दिन में दो बार और महावैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 50 मोबाइल टीम और मोटर बाइक टीम भी उतारी गई है। हम तक जो ना पहुंचे उस तक हम पहुंचे, इस लक्ष्य से किया जा रहा है काम। उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन पर भारतीय वैक्सीन कारगर है। इसे लेकर लोगों को घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरुरत है।

बता दें कि कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में घायल वरुण सिंह ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उनका अंतिम संस्कार भोपाल में किया जाएगा। गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को भोपाल लाया जाएगा। सन सिटी से उसकी अंतिम यात्रा निकलेगी और भदभदा विश्राम घाट में शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।