अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलबड़ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 215 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का ई लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, महापौर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने मंच से गुंडों को चेतावनी दी। गुंडों, बदमाशों के लिए वज्र जैसा कठोर किसी को छोड़ेंगे नहीं।
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बोले- वो लोग जो जमीनों पर कब्जा करते थे, दिग्विजय जैसे नेता और कांग्रेस की सरकार जिन्हें समर्थन देते थे। गुंडों पर कार्रवाई की बात होती थी तो दिग्विजय रामधुन की बात करते थे। सुन लो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हम गुंडों को छोड़ेंगे नहीं। गुंडों से छुड़ाई गई जमीन गरीबों को दी जा रही है। सीएम ने कहा कांग्रेस गरीबों का हक छीनी थी, अगर किसी का सरकारी योजनाओं में नाम न जुड़ा हो तो जोड़ा जाएगा।

हैंडपंप में पानी भर भर के हालत खराब हो जाती थी। आज पाइपलाइन बिछा के घर में टोंटी वाला नल लगा के पानी देंगे।अगर अंग्रेजी में मेडिकल की पढाई होगी तो हमारी बच्ची डॉक्टर इंजीनियर कैसे बनेगे। अंग्रेज चले गए लेकिन कांग्रेसियों ने अंग्रेजीयत लाद दी। सीएम ने कहा टूटी फूटी अंग्रेजी ही लोग बोलने लगे।मध्यप्रदेश की धरती पर मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी। ये राम का देश है यहां हिंदी चलेगी। बिलाबोंग स्कूल बस में दुष्कर्म ममाले को लेकर सीएम ने कहा कि प्रबंधन को भी देखना, छोड़ना मत ये बदमाश लोग है। दोनों आरोपियों को 3 महीने में जेल भेजा गया।

कमलनाथ के चुनावी वादों पर सीएम ने निशाना साधा। सीएम ने कहा चुनाव आते ही ये कर्जा माफ करने और बातें करते हैं। कमलनाथ को सीएम शिवराज ने बताया वोट काटने वाला। कहा – ये वोट काटू लोग हैं। सीएम ने फिर ऐलान किया कि पूरे मध्यप्रदेश में सभी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। बिजली, पानी, सीवेज कनेक्शन सब दिया जाएगा। लेकिन आगे अवैध कॉलोनी न बने इसका ध्यान रहे।

मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना के तहत सभी को रहने के लिए घर दिए जाएंगे। शहरों में भी गरीबों को पक्का मकान बनाकर देंगे। नीलबड़ में टंट्या मांमा की मूर्ति स्थापित होगी। सभी कामों के लिए आपका सहयोग और साथ चाहिए। गांव- गांव, वार्ड -वार्ड में आपका साथ चाहिए। आपके सहयोग से राम राज की परिकल्पना को साकार करेंगे। सीएम ने कहा जियूंगा तो आपके लिए, मरूंगा भी आपके लिए। कार्यक्रम के दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus