अमृतांशी जोशी,भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) अपने ही बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी उन पर तंज कसते हुए उनकी उम्र पर सवाल उठाया है। स्मार्ट सिटी पार्क में बुधवार को पौधरोपण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे तो कमलनाथ जी पर तरस आता है। कई बार लगता है कि उन पर उम्र अब हावी हो रही है। अब वह कहते हैं कि मुझे विधायकों की जरूरत नहीं है। उन्हें नहीं पता कि विधायक क्या होता है? सीएम ने आगे कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि की हैसियत भी संविधान में बताई गई है, और कांग्रेस की यह भी जानती है कि मुख्यमंत्री विधायक ही चुनते हैं। ऐसे में कमल नाथ संविधान का माखौल कैसे उड़ा सकते हैं।

पूर्व CM के दंगे वाले बयान पर मंत्री का पलटवार: उषा ठाकुर ने कहा- ‘जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’ ये लोग दंगे कराते आ रहे, इसलिए उन्हें यही नजर आता है

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस रीत सदा चली आई वचन जाए पर दम्भ ना जाये। अभी झूठ पत्र बनाने की बैठक कांग्रेस लगातार कर रही है। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी आते जाते हैं तो कम है, लेकिन कमरे में बैठकर चर्चा खूब करते हैं। सीएम ने कहा कि फिर झूठ का पुलिंदा तैयार हो रहा है पिछले वचन पूरे नहीं किए और अब कमलनाथ और कांग्रेस दूसरे नई वचनों के झूठ बोलने आ रहे हैं। जनता कांग्रेस के झूठ जानती है। ना तो कमलनाथ पर भरोसा है ना कांग्रेस पर। उन्होंने वचन पत्र में कहा था की पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए आय सीमा के बाद 10 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएगी। कह तो दिया लेकिन वादा पूरा नहीं किया। 

लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से छेड़छाड़: आर्मी के दो जवानों ने जबरन कार में बैठाने की कोशिश की, साथियों से की गाली-गलौज और मारपीट, देखें VIDEO

कॉर्पोरेट राजनीति करने वाले हैं कमल नाथ

शिवराज ने कहा कि कमलनाथ न जाने क्या-क्या बोलते हैं। कल कहा- न मैं चाय बैचने वाला हूं, न मैं मामा हूं। अरे कमल नाथ जी, मामा तो तुम हो ही नहीं सकते मामा तो वह होता है, जिसके दिल में बहनों और बेटियों के लिए इज्जत होती है। तुम किसान हो नहीं सकते क्योंकि तुमने किसानों के वादे कभी पूरे नहीं किए कर्जमाफी का वादा करके मुकर गए। माटी की सौंधी सुगंध आज जानते नहीं हो। चाय वाला तो कोई गरीब ही हो सकता है। सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कॉरपोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं।

MP में महिला की गर्दन कटी लाश मिली: अब तक नहीं बरामद हुआ सिर, बॉडी पर मिले लाल रंग के कपड़े और चूड़ी, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस के भविष्य पर सवाल उठाते हुए सीएम ने कहा कि अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है, जिसका नेता कह रहा हो मुझे जरूरत ही नहीं है। उनका यह अहंकार पार्टी को भी ले डूबेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ अपने आप को कहलवाते हैं भावी मुख्यमंत्री,और कहते हैं विधायकों की जरूरत ही नहीं है। सीएम शिवराज ने कहा कि कमल नाथ पहले भी कहते थे कि मुझे विधायकों की जरूरत नहीं है। तब कुछ लोग कांग्रेस से निकल कर आ गए थे। अब फिर अभी से कह रहे हैं मुझे जरूरत नहीं है, जहां जाना है चले जाओ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus