रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रावधानित चार नवीन शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। जारी आदेश के अनुसार ये नए कॉलेज जशपुर जिले के फरसाबहार और करडेगा, तथा बस्तर जिले के नगरनार और किलेपाल में खोले जाएंगे।

बता दें कि सरकार ने इन महाविद्यालयों के संचालन के लिए कुल 132 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। प्रत्येक कॉलेज में 33 पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी, सहायक ग्रेड-1 तथा प्रयोगशाला कर्मी आदि शामिल हैं। साथ ही, राज्य शासन ने इन कॉलेजों में कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति भी प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जशपुर और बस्तर जैसे जनजाति बहुल तथा भौगोलिक रूप से दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों को अब अपने क्षेत्र में ही कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि किसी भी बेटे या बेटी को उच्च शिक्षा के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े। राज्य सरकार हर इलाके में शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने और मजबूत शैक्षणिक ढांचा तैयार करने के लिए सतत प्रयासरत है। शिक्षा ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। सरकार युवाओं को अवसर, संसाधन और बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय की इस पहल से आदिवासी एवं दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय युवाओं की शिक्षा, रोजगार एवं कौशल वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे। प्रदेश में समान और संतुलित शैक्षणिक विकास को गति मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H