राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में दो दिनों तक बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश के आला नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व बैठक करेगा. इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने सात महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे. बैठक में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी शामिल हैं.

लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पहली बैठक शनिवार शाम को शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. बैठक में पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों से बारी- बारी से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन पीएम के सामने प्रेजेंटेशन देंगे. मुख्यमंत्री अपने सात महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां बताएंगे. वे यह भी बताएंगे कि विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए संकल्प पत्र की घोषणाओं पर तेजी से काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि बैठक में जनता को पसंद आ रही योजनाएं दूसरे प्रदेशों में भी लागू करने का फैसला लिया जाएगा. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की वर्क रिपोर्ट देने के साथ-साथ प्रदेश की उपलब्धि भी बताएंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m