रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर रहेंगे, जहां वे विकास योजनाओं और आदिवासी उत्थान पर मंथन करेंगे. वहीं, राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू का आरंभ हो रहा है, जो सैकड़ों अभ्यर्थियों के भविष्य का निर्णय करेगा. दूसरी ओर, राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती, रेजांगला दिवस और श्रीमद्भागवत कथा समापन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं. आइए, जानते हैं इन सभी खबरों का विस्तृत विवरण.
सीएम साय का बस्तर दौरा:
CM विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 10 बजे बस्तर पहुंचेंगे और चित्रकोट में आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी और अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. संभाग के सभी जिलों की विकास योजनाओं और आदिवासी उत्थान के मुद्दों पर मंथन होगा. बैठक के बाद सीएम साय शाम 4 बजे चित्रकोट से जगदलपुर रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
राज्य सेवा परीक्षा 2023: आज से इंटरव्यू शुरू
राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू आज से शुरू हो रहे हैं, जो 28 नवंबर तक चलेंगे. इस बार इंटरव्यू 100 अंकों का होगा, जबकि पहले यह 150 अंकों का होता था. मुख्य परीक्षा में कुल 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 703 अभ्यर्थियों के लिए 242 पदों पर चयन होगा. इंटरव्यू पहले 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होना था, लेकिन इसे स्थगित कर आज से शुरू किया गया है.
तीन दिनों तक बंद रहेंगे आधार
चिप्स द्वारा प्रदेशभर के आधार केंद्रों को इन-हाउस मॉडल में शिफ्ट करने की योजना और आधार ऑपरेटर्स को आवश्यक किट उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण 1600 से ज्यादा आधार केंद्र बंद होने की कगार पर हैं. आधार ऑपरेटर्स ने 18 से 20 नवंबर तक तीन दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है और अपने केंद्रों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है. चिप्स के नियमों के तहत अब सभी आधार केंद्र शासकीय परिसरों से संचालित होंगे, और इन केंद्रों पर आवश्यक उपकरण (कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप) चिप्स द्वारा मुहैया कराए जाएंगे. ऑपरेटर्स अपने खुद के संसाधनों पर आधार संचालन नहीं कर पाएंगे, जिसे लेकर उन्होंने विरोध जताया है.
बीजेपी सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ी, अब 25 नवंबर तक मिलेगा मौका
बीजेपी ने अपने सदस्यता अभियान की अंतिम तारीख दूसरी बार बढ़ा दी है. अब ऑनलाइन सदस्यता 25 नवंबर तक ली जा सकेगी, जबकि सक्रिय सदस्यता के लिए अंतिम तिथि 20 नवंबर तय की गई है. पार्टी ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया है.
रायपुर में आज के प्रमुख आयोजन:
स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम, रायपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद का शिक्षा दर्शन विषय पर अंतर-महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम जीई रोड स्थित आश्रम परिसर में शाम 6 बजे से शुरू होगा. विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम शिक्षा और प्रेरणा का विशेष अवसर होगा.
रेजांगला दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ, रायपुर द्वारा आज रेजांगला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का नाम ‘एक दीया शहीदों के नाम’ रखा गया है. शहीद स्मारक भवन परिसर में यह आयोजन शाम 5 से 6 बजे के बीच होगा. इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को याद किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
भागवत कथा का समापन समारोह
प्रोफेसर कॉलोनी, सेक्टर-2 स्थित शक्ति मंदिर के सामने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ का समापन आज होगा. इस अवसर पर कथा वाचक पं. राजेश पांडेय की वाणी से गीता हवन, तुलसी वर्षा और सहस्त्रधारा का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.
छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, सरगुजा सबसे ठंडा
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है. सरगुजा संभाग में ठंड बढ़ने लगी है, जहां अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तापमान में और गिरावट के आसार जताए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें