मुंबई। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुबंई दौरे पर पहुंचे हैं. जहां सीएम योगी कई उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. इसी क्रम में सीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई में अभी 24 घंटे का दौरा है. कई निवेशकों से संवाद करुंगा.

इसे भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव : CM योगी ने SC के फैसले का किया स्वागत, कहा- OBC आरक्षण लागू करते हुए कराएंगे Election

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में भूमाफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई हो रही है. पहले बहनें बाजार नहीं जा पाती थी. यूपी में पहले बहन-बेटियां असुरक्षित थी. उन्होंने कहा कि हम चुनौतियों से भागते नहीं है. सरकार ने हर वर्ग का विकास किया है. उत्तर प्रदेश लगातार कुछ नया कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- बागपत पहुंचे राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- राहुल की टीशर्ट नहीं, किसान की फ़टी शर्ट पर पूछे सवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकट में यूपी सरकार ने मदद की. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रयास हो रहे. अब लोग यूपी की पहचान पर गर्व करते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की तरफ से निवेशकों का स्वागत है. कोरोना काल में यूपी में पलायन नहीं हुआ. कोरोना प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. यूपी सरकार ने प्रवासियों की पूरी मदद की.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus