लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले में सड़क हादसे (kanpur accident) में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने हादसे में दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच सीएम ने लोगों से अपील की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें. इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें, जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें.

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं इस मामले में ADG जोन कानपुर भानू भास्कर ने लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर साढ़ और PRV के चार सिपाहियों समेत कुल 5 लोगों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है.

मौके पर पहुंचे मंत्री

मौके पर पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित करने के साथ घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

इसे भी पढ़ें :