उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां सीएम योगी ने महाराणा प्रताप चौक के सुंदरीकरण और प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सीएम ने शहर के महाराणा प्रताप चौक की तुलना राजधानी दिल्ली व लखनऊ से की. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अब वास्तव में उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है. बुंदेलखंड में सड़कों का विकास तेजी से हुआ है.

इसे भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में बुलाई गई डांसर से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर जीआईसी ग्राउंड में दोपहर करीब एक बजे पहुंचा. यहां से वह काफिले के साथ चंद कदम दूर महाराणा प्रताप चौक पहुंचे. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लंबी दूरी की यात्रा भी कम समय में पूरी हो रही है, उनका यह इशारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से था. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक आने वाला व्यक्ति इसकी भव्यता को देखकर यही कहेगा कि महानगर जैसा नजर आ रहा है. बुंदेलखंड में सड़कों का विकास बहुत ही तेजी से हुआ है.

इसे भी पढ़ें- BSP अध्यक्ष मायावती ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटका रही

मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को आने-जाने का अच्छा मार्ग मिला है. करीब सात मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा भी सुनाई. उन्होंने मेवाड़ और चित्तौड़ की जीत पर भी जिक्र किया. कहा कि महाराणा प्रताप ने महज 36 वर्ष की उम्र में अकबर को यहां दिखा दिया था कि भारत का स्वाभिमान क्या है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर की तरह एक और Video Viral : झोपड़ी पर आग लगने के बाद चला बुलडोजर, घर में रह रही बुजुर्ग महिला को भी किया गिरफ्तार