अयोध्या। दीवाली के मौके पर अयोध्या में खास तैयारियां की गई हैं. आज यहां त्रेता युग यानि वो युग जब भगवान श्रीराम ने अवतार लिया था, उसका जीवंत चित्रण किया जाएगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी कैबिनेट के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य लोग शामिल होंगे. सीएम योगी पुष्पक विमान जैसे सजाए गए हेलीकॉप्टर से आने वाले भगवान राम की अगवानी करेंगे.

बता दें कि सरयू के तट पर बसे अयोध्या में वहां के लोगों के लिए दीवाली बेहद खास होती है. कथाओं के मुताबिक, श्रीराम लंका के राजा रावण का वध करके अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वापस अयोध्या लौटे थे.

अयोध्या में आज श्रीराम-सीता के लौटने पर लोग अपनी घरों की छत पर से पुष्पवर्षा करेंगे. वहीं दीयों को जलाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाएगा. इस मौके पर सरयू घाट पर करीब 2 लाख दीए जलाए जाएंगे. यहां रामलीला का मंचन किया जाएगा. इसके लिए विदेशों से भी कलाकार आए हैं.

आज सीएम योगी आदित्यनाथ कई योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं.