मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और सपा ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. दोनों पार्टियों का प्रचार-प्रसार और ताबड़तोड़ जनसभाएं जारी हैं. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक जनसभा को संबोधित किया. जहां सीएम सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवपाल का समाजवाद, जिसकी लाठी उसकी भैंस यानी लठैत समाजवाद है. रामगोपाल यादव का समाजवाद पूंजीवाद में बदल गया है. अखिलेश यादव का समाजवाद अवसरवादी है.
इसे भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में शिवपाल यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- बीजेपी के हाथ से सत्ता छीन लेनी चाहिए
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा का समाजवाद अवसरवादी है. ये डॉक्टर लोहिया का समाजवाद नहीं है. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के बहकावे में न आए. बिना भेदभाव के सभी को लाभ मिल रहा है. समाजवादी नाम जनता को भ्रम में डालना है. उन्होंने कहा कि जब भी सपा चुनाव हारती है, बेचारी डिंपल को आगे कर दिया जाता है. उपचुनाव में सैफई परिवार से मुक्ति पाने का अवसर है. मैनपुरी को समाजवादी नहीं राजराज्य चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने मैनपुरी जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विगत साढ़े पांच वर्ष में 37,500 से अधिक गरीबों को एक-एक आवास दिया है. 2,81,000 गरीबों के लिए एक-एक शौचालय भी डबल इंजन की भाजपा सरकार ने बनाए हैं. उन्होंने कहा कि 5 लाख महिलाओं को मातृ वंदना योजना का लाभ मिला. महिलाओं और बेटियों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. डबल इंजन की सरकार सेवा के लिए तत्पर है.
इसे भी पढ़ें- आज़म खान के फिर बिगड़े बोल: चुल्लू भर पानी में डूब मरो, कहा- भैंस-बकरी चोर, किताब चोर से मुकाबला नहीं कर पा रहें
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक