मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. इसी क्रम में मैनपुरी में सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समते पूरा कुनबा सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार और डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहा है. जहां आज अखिलेश यादव समेत शिवपाल यादव जसवंतनगर पहुंचे. इस दौरान शिवपाल यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने जनसभा में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का चुनाव नहीं होता है, BJP के लोग जनता के बीच नहीं जाते हैं, अफसर के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, सरकार गुंडई कर रही.

इसे भी पढ़ें- सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में यात्री की गर्दन में घुसी रॉड

समाजवादी पार्टी के कामों की तारीफ करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि सपा ने कभी किसी को नहीं धमकाया, सपा कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है. शिवपाल ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदान कम मत होने देना.

शिवपाल यादव ने ये भी कहा कि इस बार लोकतंत्र पर हमला न हो. इस बार संविधान को बचाना है. बीजेपी के हाथ से सत्ता छीन लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जसवंत नगर से रिकॉर्ड वोट दें. हमारे एक होने से बीजेपी को हार मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- आज़म खान के फिर बिगड़े बोल: चुल्लू भर पानी में डूब मरो, कहा- भैंस-बकरी चोर, किताब चोर से मुकाबला नहीं कर पा रहें

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक