गाजियाबाद. सपा, बसपा को अवसरवादी और अराजकतावादी बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि जब-जब परिवारवादी लोग सत्ता में आते हैं वो तमंचावादी हो जाते हैं. रामलीला मैदान पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी की हालत किसी से छिपी नहीं थी. बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, महिलाएं बाजार नहीं जा पाती थीं. व्यापारी वर्ग सिर झुका के इस डर के साथ व्यापार करता था कि कोई उनसे रंगदारी ना मांग ले. मगर आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं.

योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा, बसपा और लोकदल अवसरवादी और अराजकतावादी पार्टियां हैं जो दंगे कराती हैं. डबल इंजन की सरकार में विगत छह वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ. आज प्रदेश में शानदार तरीके कांवड़ यात्रा निकलती है. उन्होंने कहा कि अब हमारे शहरों की पहचान गंदगी के ढेर के तौर पर नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी के तौर पर हो रही है.

सीएम योगी ने मेरठ में कहा कि आखिरकार प्रदेश में माफिया राज का खात्मा हो गया है और अब विकास की बात होती है. 2017 से पहले प्रदेश में माफिया राज कायम था, साथ ही हालात ऐसे रहते थे कि जगह जगह कर्फ्यू लगता था. सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद ने सोतीगंज की कालिख से मेरठ को बदनामी के कगार पर पहुंचा दिया था लेकिन उनकी सरकार ने उस कलंक को हमेशा के लिये खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि सपा, आरएलडी अवसरवादी, अराजकतावादी, अराजकता की जड़ हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus