लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया इतिहास रच दिया है. उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. योगी लगातार सबसे ज्यादा समय तक यूपी के सीएम की जिम्मेदारी संभालने वाले नेता बन गए हैं. योगी आदित्यनाथ बीते पांच साल और 347 दिन से लगातार यूपी के सीएम हैं. इसके पहले कांग्रेस शासन में डॉक्टर संपूर्णानंद पांच साल 345 दिन तक लगातार यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. संपूर्णानंद को पीछे छोड़ दिया. जो 1954 से 1960 तक 5 साल और 345 दिनों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने पहली बार 19 मार्च, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इसके बाद दूसरी बार उन्होंने 25 मार्च, 2022 को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके पहले वे गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे.

इसे भी पढ़ें- तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव, CM एमके स्टालिन के जन्मदिन समारोह में हुए शामिल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार 5 साल 4 दिन तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. बसपा प्रमुख मायावती लगातार 4 साल 307 दिन उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हैं. मायावती चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी. मुलायम सिंह यादव लगातार 3 साल 257 दिन तक मुख्यमंत्री रहे थे.

इसे भी पढ़ें- सदन में सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का ट्वीट, कहा- रामराज्य का प्रस्थान बिंदु समाजवाद ही होता है

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में ऐसे नेताओं में से हैं जिनके नेतृत्व में किसी एक पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है. 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार सत्ता में आई और वे दोबारा मुख्यमंत्री बने.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विधान परिषद में CM योगी बोले- जिन लोगों ने राम को कोसा था उन्हें…

योगी आदित्यनाथ बीजेपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लगातार पांच साल तक उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल चुके हैं. इसके पहले कोई भी बीजेपी नेता लगातार 5 साल तक प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं रहा है. योगी आदित्यनाथ के अलावा गोविंद बल्लभ पंत, मायावती और अखिलेश यादव ही लगातार 5 साल तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. दूसरा कोई नेता 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया था.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्र के रहने वाले युवक किया अनोखा अविष्कार, हेलमेट के तालमेल से ही चलेगी बाइक