लखनऊ. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया है. वे बीते 41 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया. कॉमेडियन के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय सेवा दिए थे. वे एक अच्छे कलाकार थे. वे पूरे जीवन अपनी पीड़ा को दबाते हुए, पूरे जीवन सबका मनोरंजन करते रहे. आज वे हमारे बीच में नहीं हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं प्रदेश वासियों के ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदन व्यक्त करता हूं. मेरी कामना है कि ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करें. मैं इसकी प्रार्थना करता हूं.”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन और हमारे अतिप्रिय बीजेपी नेता राजू श्रीवास्तव के के असामयिक निधन से मन व्यथित है. उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.”

इसे भी पढ़ें – Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव को आया था कार्डियक अरेस्ट…  आप भी इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कॉमेडियन के निधन पर ट्वीट कर लिखा, “आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार, अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों के हृदयों में जगह बनाने वाले मेरे अभिन्न मित्र राजू श्रीवास्तव के निधन से स्तब्ध व दुखी हूं. ईश्वर से गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘यश भारती’ से सम्मानित मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान. भावभीनी श्रद्धांजलि!’