लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जालौन में 100 प्रतिशत घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ 2.5 करोड़ लाभार्थियों को होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख परिवारों को घरौनी प्रमाण पत्र दिया.

सीएम योगी ने लखनऊ से डिजिटल के जरिए प्रमाण पत्र भेजे हैं. यूपी में अभी तक 34 लाख परिवारों को यह प्रमाण पत्र दिए जा चुके है. साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 लाख परिवारों को घरौनी प्रमाण पत्र दिया था. कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा कि अब कोई दबंग किसी गरीब के मकान पर कब्जा नहीं कर पाएगा. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में जालौन ऐसा जिला है. जहां 100 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में घरौनी प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त महीने 1 लाख 20 हजार राजस्व ग्रामो में सर्वे का कार्य कर चुके हैं और 2023 तक हर परिवार को ग्रामीण प्रमाण पत्र वितरण कर देंगे.

इसे भी पढ़ें – CM योगी आदित्यनाथ की मैराथॉन बैठकें : प्रदेश के विभिन्न कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से की चर्चा, मथुरा में रेल और जलमार्ग पर की बात

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियां भी बताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 2017 से ही भू- माफियाओं और राजनीतिक संरक्षित लोगों के खिलाफ एंटी भू माफिया अभियान चलाया है. आज जनजातियों के पास उनकी भूमि पट्टा, प्रधानमंत्री आवास,शौचालय, विद्युत कनेक्शन है. हर बुजुर्ग को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिलाओं को पेंशन और दिव्यांगजन को पेंशन दिया जा रहा है.