लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सौगात दी है. 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट रवाना की. सीएम योगी ने 75 मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाई. बाकी जनपदों में सांसद-विधायक फ्लैग ऑफ करेंगे.

इस मौके पर CM योगी ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 भी जारी किया. हेल्पलाइन नंबर 1962 डायल करते ही सेवा मिलेगी. केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. मंत्री धर्मपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पशुधन संरक्षण के लिए नए अध्याय की शुरुआत हुई.

सीएम योगी ने कहा कि पशु पालकों को उनके द्वार पर सुविधा मिलेगी. वेटरनिटी यूनिट से समय पर इलाज मिलेगा. हादसे में घायल पशुओं को समय पर इलाज मिलेगा. एक कॉल पर पशुओं को इलाज मिलेगा. पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि फसलों को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाए.

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गया पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या है आज का ताजा भाव ?

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 12 लाख निरीश्रित गोवंश हैं. 11 लाख गोवंश की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है. गाय के गोबर से अतिरिक्त आय का जरिया बनेगा. प्राकृतिक खेती को जनपद में बढ़ावा दें. जैविक और प्राकृतिक खेती में कार्य किया गया. गाय का गोबर और मूत्र खेती के लिए बहुत उपयुक्त है.

इसे भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने का टूटा भाव और चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या है आज का ताजा भाव ?

वहीं सीएम योगी ने कांग्रेस का बिना नाम लेते हुए कहा कि कई पार्टियां सत्ता में रहीं लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और रहा. सत्य के मार्ग पर चलने वाली ही सत्याग्रह कर सकता है. असत्य के मार्ग पर चलने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते हैं. लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus