अजयरविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध लकड़ी का परिवहन (transportation of illegal timber) के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में ताजा मामला शहडोल (Shahdol) जिले से सामने आया है, जहां सरई की लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य चार आरोपी फरार हैं। जब्त किए गए लकड़ी की कीमत ढाई लाख रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर फरार आरोपियो की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के पास सरई की लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे वाहन को रोका गया तो उसमें 21 नग सरई लकड़ी मिली जिसे जब्त किया गया। मामले में 2 आरोपी अफसर खान निवासी प्रतापगढ़, राकेश साहू निवासी दरौडी को गिरफ्तार किया गया। मामले में सफीक खान निवासी उत्तरप्रदेश, मुकेश साहू निवासी दरौडी, नरेंद्र कचेर निवासी खन्नौधि, गुड्डू उर्फ मुजीब निवासी उत्तरप्रदेश फरार हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 414, 34 और वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई कर वाहन को राजसात की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी विनय सिंह और एएसआई संतोष मिश्रा व अन्य स्टाफ शामिल थे।

MP में मिले कोरोना के पांच नए केसः इंदौर में दो, भोपाल, बड़वानी और उज्जैन में एक एक केस, एक्टिव केस की संख्या 50, बुजुर्गों को भीड़भाड़ से बचने की हिदायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus