मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर हैं. आज सीएम योगी के दौरे का दूसरा दिन है. मुंबई में आज गुरुवार को सीएम योगी ने बैंकिंग जगत के दिग्गजों से मिले. बैंकिंग और वित्तीय संस्थाओं के बड़े अधिकारियों से भेंट की. यह मुलाकात ताज होटल में हुई.

इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में होंगी शामिल, मेयर चुनाव लड़ने की तैयारी

बैंकिंग जगत के दिग्गजों से मुलाकात पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आइए साथ मिलकर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाएं. कभी खराब क्रेडिट देख बैंकों ने रिस्पॉन्स नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आज हम रेवेन्यू सरप्लस स्टेट हैं. आप हमारी विकास यात्रा के साक्षी भी हैं और सहभागी भी.

इसे भी पढ़ें- UP MLC Election: विधानपरिषद की इन 3 सीटों पर BJP के प्रत्याशियों के नाम फाइनल, जल्द हो सकती है घोषणा

सीएम योगी ने सिडबी चेयरमैन एस. रमन से मुलाकात की. नाबार्ड जीएम स्मिता मोहंती, SBI सीएमडी दिनेश खारा, कोटक महिंद्रा सीईओ उदय कोटक भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने बैंकिंग क्षेत्र के तमाम दिग्गजों से मिले. जहां उन्होंने कहा कि सीडी रेशियो को बेहतर करने में बैंकों को बड़ा योगदान करना होगा.

इसे भी पढ़ें- UP में पैरा मेडिकल कॉलेजों की NOC में धांधली, डिप्टी CM के निर्देश के बाद भी नहीं शुरु की पुनरीक्षण प्रक्रिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus