शाहजहांपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने सरकार के कामों को लेकर जमकर तारीफ की. शाहजहांपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के संबोधन से पहले सीएम योगी ने पौराणिक व शहीदों की धरती को नमन किया. सीएम योगी ने इसके बाद शाहजहांपुर वालों को सभी सीटें जितवाने के लिए बधाई दी. इसके बाद सीएम योगी ने शाहजहांपुर आने की वजह भी बताई.

सीएम योगी ने कहा आप लोगों ने सभी विधायकों को चुनकर भेजा उसके बदले में राज्यसभा सीट व तीन-तीन मंत्री और तीन-तीन एमएलसी मिले हैं. पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह व अशफाक उल्ला की धरा को नमन करते हुए यहां से सेवा करके जिन लोगों ने शाहजहांपुर को पहचान दी, उन सभी को नमन करते हुए आप सभी को नमन करता हूं. हमें लगता है जब शाहजहांपुर नगर पालिका का गठन हुआ था तब से यह नगर पालिका ही थी, कांग्रेस की नीतियों के चलते विकास योजना संचालित नहीं हो पा रही थी. 2017 में सबसे पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना प्रस्ताव लेकर आए थे हम समझ सकते हैं यह सब विकास के लिए किया गया.

इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा शीतकालीन सत्र : यूपी को अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए कर रहे काम -CM योगी

उन्होंने कहा कि यहां बीस हजार गरीबों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में शाहजहांपुर लाभ मिला है. आज दस हजार के मकान बन गए है. दस हजार बनने है. हमने कहा कि किसी ने पैसा मांगा भी तो लाभार्थी बोले पैसा कैसे मांगेगा पैसा खाते में जाता है. हम सब आभारी है. पीएम के जिन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी है. पीएम ने सबका साथ सबका विकास में कार्य करते पीएम स्वनिधि योजना लागू की है‌ सभी लोग रोजगारपरक हो ग्रे है. परिवार सरकार पर नहीं आज स्वावलंबन पर चलकर कार्य कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक