लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं के सवालों का जवाब दिया. सीएम ने कहा कि यूपी को अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लिए 1 ट्रिलियन का लक्ष्य यूपी पूरा करेगा. 5 वर्षो में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ. यूपी डाटा सेंटर का हब बन रहा है. यूपी एक्सपोर्ट का हब बन रहा है. 2015-16 में एक्सपोर्ट 50 हजार करोड़ था आज 1.56 लाख करोड़ हुआ. 6 एक्सप्रेस वे वाला यूपी पहला राज्य है. रेलवे का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी में है. यूपी की चीनी आज एक्पोर्ट हो रही है. गन्ना किसानों को 1.81 लाख करोड़ का भुगतान हुआ. आज 9 एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्शनल है. बेहतरीन कनेक्टिविटी ने यूपी के विकास को गति दी है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज निवेश का सर्वश्रेष्ठ गंतव्य बनने की ओर अग्रसर हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश को विकसित करने के लिए बजट की जरूरत थी. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की बनाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य में यूपी अपना बड़ा योगदान दे सकता है. प्रदेश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और मनोज पांडेय में हुई बहस, सत्र स्थगित

बता दें कि इसके पहले, मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर में हंगामा होने लगा. हालांकि, कुछ देर तक स्थगन के बाद ही फिर से कार्यवाही शुरू हुई और अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. विपक्ष के एक विधायक ने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है. अनुपूरक बजट में भी यही किया गया है जबकि सच ये है कि पिछला बजट अभी तक खर्च ही नहीं हो सका है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ घोषणाएं करने से प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक