लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में टीम-9 के साथ बैठक की. जहां सीएम योगी ने अन्य देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं जाने को लेकर निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घबराने की नहीं, सतर्कता-सावधानी की जरूरत है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अलग-अलग देशों में पिछले एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है. दिसम्बर महीने में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है. विगत 24 घंटों में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई. इसी अवधि में 33 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए.
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका की रणनीति सफल सिद्ध हुई है. संभव है आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा. यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है. कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें.
मुख्यमंत्री बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए जो भी नए केस मिले, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए. गंभीर, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मंत्र “जहां बीमार-वहीं उपचार” की भावना के अनुरूप ग्राम प्रधानों, एएनएम, आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोग लिया जाए.
इसे भी पढ़ें- कोरोना को लेकर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, विदेश से आए लोगों की होगी जांच
सीएम योगी ने कहा कि कोविड के बीच अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया गया था. हर जिले में आईसीयू, वेंटिलेटर, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई थी. सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए.
इसे भी पढ़ें- योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रयागराज माघ मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए अंतर विभागीय समन्वय के साथ कार्य हो. कल्पवासियों, श्रद्धालुओं, साधु-संतों, को पूर्व में मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.
CM योगी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हुई बाजरा की खरीद की प्रगति उत्साहजनक है. अब तक 45000 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है. किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. किसी भी जिले में कमी न हो.
Read more:
- साथ मिलकर चोरी करती थी तीन बहनें… दर्जनों मामलों में थी वॉंटेड
- कोरोना को लेकर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, विदेश से आए लोगों की होगी जांच
- IPhone 14 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 7 हजार की छूट के साथ मिल रहा है Exchange Offer …
- Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, Nifty 18300 के पार, जानिए बाजार और अलग-अलग सेक्टर का हाल
- MP में अफसरशाही हावी, VIDEO: CM हेल्पलाइन में शिकायत करने पर MPEB अधिकारी ने काटा बिजली कनेक्शन, अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
इसे भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक