Varanasi News. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी पहुंचे. यहां यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) दिवस 2022 के समापन समारोह में शामिल हुए. सीएम योगी ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बहुत जल्द टेली कंसल्टेंसी और टेलीमेडिसिन जैसी सुविधाओं से लैस होंगे. योगी ने कहा कि प्रदेश के 4600 से अधिक पीएचसी को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ ही एसजीपीजीआई और केजीएमयू से जोड़ दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन की विषय वस्तु टू बिल्ड द वर्ल्ड, वी वांट हेल्दी फ्यूचर फॉर ऑल को भारतीय भावना सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया के साथ जोड़ा. उन्होंने कहा कि भारत ने जाति, मत, मजहब की बात नहीं की, बल्कि पूरी दुनिया में सबके सुख और आरोग्य की कामना की. उन्होंने विश्व योग दिवस को इसका सबसे बड़ा उदाहरण बताया और कहा कि भारत के योग के साथ दुनिया के 200 देश जुड़ चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र के बड़े अड्डे के रूप में देखा जा रहा है, हमें भी इसे हाथोंहाथ लेना होगा.

इसे भी पढ़ें – निकाय चुनाव में ‘बाबा के बुलडोजर’ की एंट्री, संभावित प्रत्याशी CM योगी के सम्मेलन में लेकर पहुंचे

मुख्यमंत्री ने समारोह में देश के 22 राज्यों से आए स्वास्थ्य अधिकारियों और पांच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और 900 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि काशी भगवान शिव की नगरी होने के साथ भगवान धन्वंतरि की जन्मस्थली भी है. उन्होंने कहा कि यह पवित्र शहर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि है और काशी में स्वास्थ्य को लेकर यह कार्यशाला देश को एक नया संदेश देगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक