कबीरधाम. जिले के एक अस्पताल द्वारा फर्जी मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित करने और मरीजों का स्मार्ट कार्ड जमा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को जवाब देने के लिए आज तलब किया था लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ जिसके बाद विभाग ने अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है.
बिलासपुर के बिल्हा स्थित श्री कृष्णा नेत्रालय द्वारा 11 दिसम्बर को एक मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था. इसके लिए नेत्रालय की और से 10 दिसम्बर को कवर्धा के ब्लॉक बोडला में पंजीयन शिविर लगाया गया. जिसमें आपरेशन के लिए 29 मरीजों का पंजीयन किया गया. इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने इन मरीजों से उनका स्मार्ट कार्ड जमा करा लिया. 11 दिसम्बर को अस्पताल कर्मी इन लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए तीन गाड़ियों में पहुंचे.
इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को होने पर विभाग के अधिकारिेयों ने मामले की जांच की तो पता चला कि अस्पताल द्वारा बिना स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के शिविर का आयोजन किया गया है. इस पर अस्पताल को सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया और 27 दिसम्बर को उपस्थित होकर जवाब देने को कहा. लेकिन इस नोटिस के बाद भी अस्पताल प्रबंधन आज सीएमएचओ के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. जिस पर आज फिर सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है साथ ही इस मामले की लिखित शिकायत भी सिटी कोतवाली में की है.