रवि गोयल,जांजगीर चांपा. मुंगेली स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ को बड़ी राहत मिली है.आय से अधिक संपत्ती मामले में आरोपी को आज न्यायालय ने जमानत दे दी है.बता दें कि 2012 में ऐसीबी की छापेमार कार्रवाई करने से सीएमएचओ के यहां से करोड़ों की संपत्ति होने की बात सामने आई थी,जो उनकी आय से अधिक था.

दरअसल ये पूरा मामला 2012 का है.जब डॉ.राम लाल घृतलहरे जांजगीर-चांपा जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में पदस्थ थे. इसी दौरान एसीबी ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अधिकारी की 2 करोड़ 60 लाख 63 हजार 129 रुपए की संपत्ति होने का खुलासा किया था. जो उनकी कमाई हुई संपत्ति की तुलना में लगभग 1 करोड़ 49 लाख 98 हजार597 ज्यादा है.

 

इसके बाद एसीबी ने अधिकारी के खिलाफ  2012 में ही आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट में प्रकरण पेश किया था. जिसके तहत उन्हें आज सुबह ही गिरफ्तार किया था. और जांजगीर जिला न्यायालय में पेश किया गया था. जहां उन्हें आज जिला न्यायालय ने जमानत दे दी है.