नारायणपुर. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर से नारायणपुर के छोटेडोंगर पहुंचे, जहां उन्होंने देवगुड़ी में माता का दर्शन कर प्रदेशवासियों की का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर सीएम ने 104 घोटूल एवं 104 देवगुड़ियों का लगभग 18 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया. सीएम ने छोटेडोंगर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने, आईटीआई खोलने व नारायणपुर में 50 बिस्तर का मातृ शिशु अस्पताल की घोषणा भी की.

सीएम ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान करने, 5 गांवों में धान खरीदी केंद्र खोलने, छोटेडोंगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने, बड़ेजमरी हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने, अबूझमाड़िया, गोंजवाना, हल्बा व मरार व यादव समाज के लिए भवन की घोषणा की. सीएम ने छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी घोषणा की. इसके बाद सीएम बघेल नारायणपुर से कोंडागांव जिला के रवाना हुए.


इन गांवों में खुलेगा धान खरीदी केंद्र

  1. कन्हारगाँव, 2. कोहकमेटा, 3. सोनपुर, 4. गढ़बेंगाल, 5. कुकड़ाझोड़

10वीं में जिले की टाॅपर को सीएम ने दी बधाई

दसवीं कक्षा में नारायणपुर की रहने वाली शैली यादव ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 6वीं रैंक हासिल किया है. जिले की टाॅपर शैली को मुख्यमंत्री ने बधाई दी. शैली ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो साइंटिस्ट बनना चाहती है, मुख्यमंत्री ने शैली के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.