राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने मॉर्निंग एक्शन बैठक में आज शाजापुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास लगाई। सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर एसपी से कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एसपी को जमकर फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री ने बैठक से आईजी उज्जैन और डीजीपी को जुड़ने को कहा। शाजापुर में चोरी की विभिन्न घटनाओं को लेकर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने एसपी से जिले में किए जा रहे उनके दौरे, एसडीओपी के दौरों, टीआई के दौरों, थाने में स्टाफ की सक्रियता को लेकर विस्तृत जानकारी ली।

शाजापुर जिले की बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि

गाडियां चोरी को लेकर शाजापुर में समस्याएं बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने इसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए डीजीपी से चोरी को समाप्त करने की कार्ययोजना बनाने, चोरों के गिरोह को जड़ से समाप्त करने के लिए कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मंत्री इंदर सिंह परमार सहित स्थानीय विधायक भी जुड़े। शाजापुर एसपी से पूछा थानों के क्या हाल हैं। शाजापुर जिले की समीक्षा के दौरान बोले मुख्यमंत्री- कलेक्टर नजर रखिये कि कहां- कहां करप्शन की शिकायतें है। कलेक्टर के पास अपनी इंटेलिजेंस का एक तरीका होना चाहिए। एसपी भी जरा बताएं थानों के क्या हाल हैं?

मंत्री ने सीएम के सामने सुनाया भैंस चोरी का दुखड़ा सुनाने का मामला भी सामने आया है। शाजापुर जिले की समीक्षा के दौरान यह प्रकरण सामने आया। सीएम अफसरों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे, तभी बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोले – मोटरसाइकिल चोरी की रिकवरी में दलाल गिरोह सक्रिय होने की जानकारी मिल रही है। भैंस चोरी की कुछ घटनाएं सामने आ रही हैं। सीएम ने चोरी की वारदातों पर रोक को लेकर नाराजगी जाहिर की। इस मामले को लेकर शाजापुर एसपी को फटकार लगाई। सीएम बोले- पुलिस का अपराधियों पर इतना खौफ हो कि वो जिला छोड़ कर भाग जाएं। चिन्हित अपराधियों को सूचीबद्ध करें। उनकी आर्थिक कमर तोड़ डालें। अपराधियों के अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई हो। डीजीपी से बोले सीएम- जो कार्रवाई शाजापुर में चोरी के मामलों में हो रही है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। हमें एक कार्ययोजना बनाना चाहिए इस समस्या को समूल नष्ट करने के लिए, इसके लिए एक्शन प्लान बनाएं और अन्य जिलों में भी लागू करें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus