रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर पुन: बधाई दी है. सीएम ने कहा मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर चल रही है. उन्होंने कहा आजादी के बाद पहली बार जनता की सरकार बनी है. जिसका केवल साफ नीयत,सही विकास मूलमंत्र है.

रमन सिंह ने आगे कहा कि केंद्र की जितनी भी योजनाएं हैं, वो जनहित के लिए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार ही बनेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गठबंधन की राजनीति पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा दशानन के 10 सर हो जाएं तो भी  एक राम ही काफी है.

मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर, कांग्रेस के विश्वासघात दिवस मनाने पर भी सीएम ने निशाना साध है. रमन सिंह ने कहा तीन बार जनता ने विश्वास दिखाया है. चौथी पारी में भी बीजेपी को फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा राहुल गांधी लिखी-लिखाईं बातें पढ़ते हैं. कांग्रेस आधारहीन बातों पर ज्यादा ध्यान दे रही है.

गौरतलब है कि 26 मई को केंद्र की मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण हुए हैं. जिसका बीजेपी ने जश्न मनाया तो उधर कांग्रेस ने इस विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया था. जिस पर आज मुख्यमंत्री ने निशाना कांग्रेस पर निशाना साधा है.