शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार सीएनजी बसों की सौगात दी गई है. अमृत योजना के तहत भोपाल में 40 सीएनजी बसों का संचालन होगा. 300 बसों का टेंडर हुआ था, जिसमें से 40 बस अभी आई हैं. तीन से चार महीने में और बस आ जाएंगी.
भोपाल महापौर मालती राय ने कहा कि प्रदूषण रहित करने के लिए आज नगर निगम ने सीएनजी बसों को सड़क उतारा है. उन्हें हरी झंडी दिखाई गई है. नगर निगम के कार्यक्रम में पुष्पगुच्छ की जगह पौधा दिया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई पहल की गई है. विकलांग और महिलाओं के लिए सीट आरक्षित की गई है. ड्राइवर और कंडक्टर को सलाह दी है कि इन बसों को अपना समझकर चलाए.
बता दें कि पांच रूटों पर चलने वाली ये सभी बसें सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम से लैस हैं. अमृत योजना के तहत शहर के रहवासियों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर 300 सीएनजी बसों का संचालन किया जाना है. इन बसों की खरीदी व संचालन के लिए पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने हैदराबाद की इन्क्यूबेट साफ्टेक कंपनी के साथ करार किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक