Cocaine Found Inside Woman Stomach: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारी उस समय हतप्रभ हो गए, जब महिला के पेट में एक या दो नहीं बल्कि 10 करोड़ की कोकीन (cocaine worth 10 crores) मिली। महिला ब्राजील के साओ पाउलो से कोकीन की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद DRI के अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया। महिला कोकीन से भरे करीब 100 कैप्सूल निगलकर भारत आई थी। महिला ने कोकीन की तस्करी की बात स्वीकार कर ली है।

पति का ‘प्राइवेट पार्ट’ पत्नी ने कूंच डाला: कहा- ‘तुम्हारा करेक्टर ढीला है’ तो गुस्से में लाल होकर दी रोंगटे खड़ी कर देने वाली मौत

दरअसल महिला अपने अंदर साढ़े 10 करोड़ की कोकीन छिपाकर तस्करी कर ब्राजील से मुंबई ला रही थी। हालांकि तस्कर महिला को मुंबई एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गयाष राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने उस ब्राज़ीलियाई महिला को साओ पाउलो से भारत में ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Viral Video: प्रॉपर्टी नाम नहीं करने पर बेटी ने मां को बेरहमी से पीटा, पति के साथ मिलकर बनाया बंधक

महिला ने खुद भी स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल्स निगले थे। इसके बाद उसे तुरंत एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 100 कैप्सूल्स बाहर निकाले। इनमें कुल 1,096 ग्राम कोकीन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 10.96 करोड़ आंकी गई है। यानी 10 करोड़ की कीमत के कोकीन की तस्करी की कोशिश महिला ने की। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है। तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

Himani Narwal Murder: पिता ने किया सुसाइड, भाई का मर्डर…अब हिमानी नरवाल की हत्या; कांग्रेस नेता के मर्डर के पीछे साजिश या निजी रंजिश? क्या पास्ट में ही छिपा है हत्या का राज?

ड्रग म्यूल्स का इस्तेमाल करते हैं तस्कर

डीआरआई के अनुसार, कोकीन की तस्करी में शामिल गिरोह एयर ट्रैवलर्स का उपयोग करते हैं, जिन्हें “ड्रग म्यूल्स” कहा जाता है। ये तस्कर अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और पैसों के लालच में इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं और आखिर में आकर फंस जाते हैं। अब इस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m