शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद में हुई क्लोरीन गैस रिसाव मामले में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने जांच को लेकर कहा कि मैनुअली व्यक्ति से गलती नहीं हुई है। यह इक्विपमेंट फेलियर का मामला है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाटर सप्लाई गैस लीकेज से प्रभावित नहीं हुई है। सफाई करने के बाद फिर से वाटर सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा। वहीं हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ित खतरे से बाहर है।

Bhopal Gas Leak: क्लोरीन गैस रिसाव का असर अभी भी नहीं हुआ खत्म, अस्पताल में भर्ती लोगों की स्थिति सामान्य, पानी सप्लाई बंद

बता दें कि भोपाल के शाहजहांनाबाद के मदर इंडिया कॉलोनी में बीती रात क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। जिससे शाहजहांनाबाद क्षेत्रवासियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। फिलहाल क्लोरीन गैस रिसाव की स्थिति पर काबू पा लिया गया है। वहीं अस्पताल में भर्ती हुए सभी लोगों की हालत सामान्य है।

MP में दिवाली पर आग का तांडव: जबलपुर में टेंट हाउस के गोडाऊन में लगी भीषण आग, कटनी में युवकों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी 2 जेसीबी में लगाई आग

बताया गया कि क्लोरीन गैस की रिसाव से तेज दुर्गंध, आंखों में जलन, और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

50 से अधिक कॉलोनियों में पानी सप्लाई बंद

रिसाव के बाद संयंत्र को ख़ाली करवाया गया. सुरक्षा को देखते हुए आज आस पास के इलाकों में पानी का सप्लाई नहीं होगा. जल शोधन संयंत्र प्रदाय वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी. क्लोरीन अधिक मिलने की वजह से पानी बाहर बहाया जा रहा है. ईदगाह हिल्स मॉडल ग्राउंड, शाहजहानाबाद कोहेफ़िज़ा लालघाटी में जलापूर्ति नहीं होगी. 50 से अधिक कॉलोनियों में आज जल प्रदाय से पानी की आपूर्ति नहीं होगी. जब तक पूरा क्लोरीन नहीं हटेगा, तब तक आपूर्ति नहीं होगी.

आज से जनसेवा शिविर की होगी शुरुआत: एमपी को 73 सीएम राइज स्कूलों की मिलेगी सौगात, मप्र स्थापना दिवस पर दिखेगी महाकाल महालोक की झलक

कमलनाथ ने किया ट्वीट

भोपाल में गैस रिसाव को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस टैंक के लिकेज होने से लोगों को आँखों में जलन एवं साँस लेने में तकलीफ व कुछ लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर सामने आई है. इस मामले में सभी पीड़ित लोगों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था हो. इस पूरे मामले की जाँच हो. सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जाए.

इससे पहले ईदगाह हिल्स के वाटर फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण करने मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पहुंचे थे. मंत्री सारंग ने मौके का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.

रिसाव के अगले दिन मदर इंडिया बस्ती से ग्राउंड रिपोर्ट

क्लोरीन गैस की रिसाव का असर अभी भी गया नहीं है. अभी भी सांस लेने में हल्की तकलीफ और आँखों में जलन हो रही है. स्थानीय लोगों का प्रशासन के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा फूटा है. अब तक स्वास्थ्य अमला नहीं पहुंचा है. लोगों को तकलीफ हो रही है. नाले में रात भर से क्लोरीन बहाया जा रहा है. आस पास के घरों को लोगों ने ख़ाली किया. रिश्तेदारों के घर अपने बच्चों को डरे हुए लोगों ने भेज दिया है.  

TV देखने के बाद फांसी का रीक्रिएशन: खेल-खेल में गई बच्ची की जान, इधर जन्मदिन का केक ले जाते वक्त सड़क हादसे में भाई की मौत

लोगों का कहना है कि छह बजे रिसाव शुरू हो चुका था. अस्पताल से भी लोगों को लौटाया गया. लौटे हुए लोगों की हालात ख़राब और मन में डर है. अस्पताल में इंजेक्शन लगाकर लोगों को वापस लौटाया गया. आज पानी नहीं आया. ख़ाना और पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus