भभुआ. आम आदमी सरकारी अस्पतालों में जाने से झिझकते हैं, लेकिन बिहार में सारण जिले के कलेक्टर सावन कुमार ने बड़ी मिसाल पेश की. जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी बबली आनंद को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराकर न केवल संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का संदेश दिया, बल्कि आमजनों में विश्वास बढ़ाने को भी जागरूक करने का प्रयास किया.
दरअसल, डीएम सावन कुमार ने अपनी पत्नी को मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया और फिर डॉ. किरण सिंह की देखरेख में सिजेरियन से प्रसव कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं. डीएम को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. फिलहाल डीएम की पत्नी और नवजात बेटे को चिकित्सकों की निगरानी में सदर अस्पताल में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें – बड़ी लापरवाही : 4 बच्चे होने के बाद महिला ने करवाई नसबंदी, इसके बाद भी 2 बच्चों को दिया जन्म, अब फिर हुई गर्भवती
डीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सर्जरी के बाद बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. कुछ दिनों तक जच्चा बच्चा को चिकित्सकों की निगरानी में ही रखा जाएगा. जब वो पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगी, तो उन्हें घर जाने की छुट्टी दी जायेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक