रोहित कश्यप, मुंगेली। धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था मिलने से कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

कलेक्टर पीएस एल्मा पथरिया इलाके के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि नायब तहसीलदार वेदराम सोनकर ने उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया है. इस पर कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने की मोहलत दी है. संतुष्टि पूर्ण जवाब नही मिलने पर होगी एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.