रोहित कश्यप, मुंगेली. जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सन राइज क्रिकेट सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित मुंगेली प्रीमियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को जिला प्रशासन का पत्रकार इलेवन और नगरीय इलेवन के साथ मैच आयोजित हुआ. सुबह 10 बजे आयोजित अपने पहले लीग मैच में जिला प्रशासन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पत्रकार इलेवन टीम को 83 रनों से शानदार जीत हासिल किया.

इसी तरह दोपहर 1 बजे नगरीय इलेवन के साथ हुए मैच में भी जिला प्रशासन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और नगरीय इलेवन के टीम को क्वार्टर मैच में 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. कलेक्टर राहुल देव ने पत्रकार इलेवन के साथ हुए लीग में जिला प्रशासन की टीम की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए 05 छक्का और 02 चाौकों की मदद से 41 रन बनाए. जिला प्रशासन की टीम ने 10 ओवर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया. पत्रकार इलेवन की टीम बैटिंग करने उतरी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में मात्र 42 रन ही बना सकी और 83 रन से हार गए.

पत्रकार इलेवन और जिला प्रशासन के बीच आयोजित मैच में कलेक्टर राहुल देव मैन ऑफ द मैच चुने गए. इसके बाद दोपहर 1 बजे जिला प्रशासन और नगरीय इलेवन के बीच क्वॉर्टर फाइनल मैच शुरू हुआ. जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 10 ओवर में नगरीय इलेवन की टीम को 97 रन का लक्ष्य दिया. नगरीय इलेवन की ओर से नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी और प्रतिष्ठित नागरिक राकेश पात्रे ने ओपनिंग किया. कलेक्टर राहुल देव अपने पहले ओवर में ही नगर पालिका अध्यक्ष सहित नगरीक इलेवन टीम के दो विकेट लिए. इसके बाद अगले ओवर में उन्होने 01 और विकेट लिए, जिससे नगरीय इलेवन की टीम लड़खड़ा गई और 10 ओवर में मात्र 75 रन ही बना सकी तथा मैच को 23 रन से हार गए. क्वॉर्टर फाइनल मैच में जिला प्रशासन टीम की ओर से सौरभ ने शानदार बैटिंग, बालिंग और फिल्डिंग का प्रदर्शन किया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गोस्वामी ने कहा कि सन राइजर्स के तत्वाधान में आयोजित सद्भावना मैच में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ऐसे सद्भावना मैच हमेशा होते रहना चाहिए, जिससे जिले के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम को क्वार्टर फाइनल मैच में जीत के लिए बधाई दी. प्रतिष्ठित नागरिक पात्रे ने कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही शानदार आयोजन हो रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था. कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. नगरीय इलेवन और पत्रकार इलेवन की टीम ने बहुत ही बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया और सही मायने में खेल भावना की जीत हुई है. सभी को बहुत बधाई. इसके बाद शाम चार बजे जिला प्रशासन और पुलिस इलेवन के बीच सेमीफाइनल मैच आयोजित हुआ। जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट की नुकसान पर पुलिस इलेवन को 35 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में पुलिस इलेवन की टीम ने बिना विकेट खोए 36 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस इलेवन के टीम को बधाई दी और कल 16 जनवरी को पुलिस इलेवन और जनप्रतिनिधि इलेवन के बीच में होने वाले फाइनल मैच के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी. उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधि इलेवन के टीम पहले ही ग्रामीण इलेवन की टीम को हराकर फाईनल मैच के लिए पहुंच चुकी है.

पत्रकार इलेवन और प्रशासन इलेवन के मध्य मैच के दौरान जब कलेक्टर राहुल देव बैटिंग कर रहे थे उस दौरान हाथ के एक उंगली में चोट लग गई है. जिसके बाद उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के टीम की ओर से प्राथमिक ट्रीटमेंट किया गया. वहीं कलेक्टर ने हाथ में चोट लगने के बावजूद मैच खेलना बंद नहीं किया और उन्होंने पहले पत्रकार इलेवन और फिर नगरीय इलेवन के मध्य मैच को पूरा खेला. जिसकी चर्चा पूरे मैच के दौरान होती रही.