रायपुर। कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन ने शनिवार को शास्त्री बाजार पहुंचकर प्लास्टिक मुक्त अभियान का जायजा लिया. साथ ही नगर निगम द्वारा की जा कार्रवाई का निरीक्षण किया. इस दौरान वे स्थानीय व्यवसायियों से भी मिले, जिन्होंने शास्त्री बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर सुव्यवस्थित करने और प्लास्टिक मुक्त बाजार बनाने स्वस्फूर्त आगे आये हैं. इस दौरान नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, हेल्थ आफिसर एके हलदार भी साथ थे.

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने पुराने मुक्कड़ का समापन कर इसमें फल दुकान को व्यवस्थित करने के नगर निगम व व्यवसायियों के निर्णय की सराहना की. उन्होने कहा कि फल दुकानों का उचित व्यवस्थापन से सब्जी बाजार का मार्ग भी संकरा नही रहेगा और बाजार तक पहुंच भी आसान होगी.

व्यवसायियों उन्हें अपने निर्णय से अवगत कराया कि बाजार में अब सब्जियां व फल प्लास्टिक कैरीबैग में नहीं बेचेंगे. कलेक्टर यहां स्वसहायता समूह की महिलाओं से भी मिले, जो इस बाजार में कपड़े के थैले सुलभ करा रही हैं. उन्होंने कहा कि थैले की कीमत न्यूनतम रखें, जिससे आम आदमी भी जरुरत अनुसार थैले खरीद सके.

कमिश्नर तायल ने उन्हें अवगत कराया कि इस मार्केट में सभी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र ही सुलभ होंगी. स्थानीय व्यापारियों ने भी अपनी सजगता दिखाते हुए मुक्कड़ या खुले में कचरे के निपटान न करने का निर्णय लिया है, जहां अब फल की दुकानें लगेंगी.

अपर आयुक्त भट्टाचार्य ने बताया कि बाजार को प्लास्टिक मुक्त करने कैरी बैग, प्लास्टिक कप गिलास दुकानों पर लगे तिरपाल भी दुकानदारों ने स्वयं ही हटा लिए हैं. सड़क व चबूतरे पर बैठकर व्यापार न करने के लिये भी दुकानदारों ने अपनी सहमति दी है. कलेक्टर डा. भारतीदासन ने शहर की स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण में इसे महत्त्वपूर्ण कदम बताया है. निरीक्षण के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया, रायपुर स्मार्ट सिटी की प्रबंधक कृति शर्मा, अंशुल शर्मा, वाय जी एम पी की कोआर्डिनेटर पल्लवी शैली,राग फाउंडेशन के एम.एम.उपाध्याय और उनकी नुक्कड़ टीम भी साथ थी.