बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना कहर के चलते राजधानी रायपुर समेत 12 जिलों में लॉकडाउन किया गया है. कुछ जिले में लॉकडाउन 28 जुलाई को खत्म होने वाला है. इसी बीच अफवाह उड़ी है कि न्यायधानी बिलासपुर में लॉकडाउन 31 जुलाई शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगा. इसके बाद लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने कहा कि जिले में अभी लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. फिलहाल जिले में लॉकडाउन लागू है. जिले में हालात को देखकर आगे इस पर निर्णय लिया जाएगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक कर मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि सामने आ रहे त्योहारों को देखते हुए लॉकडाउन में कुछ छूट मिल सकती है. लेकिन फिलहाल इसको लेकर कुछ निर्णय लिया गया है.

कलेक्टर से व्यापारियों ने की मुलाकात

बिलासपुर के गोलबाजार, गांधी चौक एवं अन्य क्षेत्र के व्यापारियों ने कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर से मुलाकात कर राखी और ईद पर लॉकडाउन खोलने की अनुमति मांगी है. व्यापारियों ने बताया कि शहर के व्यापारी राखी और ईद के लिए अपनी पूंजी लगा चुके हैं. इस दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय भी उपस्तिथ थे.

देखिये वीडियो-