बिलासपुर. दूसरे चरण के लिए निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों पर कलेक्टर पी दयानंद ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 19 कर्मचारियों और अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने यह कार्रवाई निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर किया है. बता दें कि दूसरे चरण के लिए 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली गई है. जबकि प्रथम चरण का चुनाव 18 सीटों पर शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है.

निलंबित अधिकारियों और कर्मचारियों में…

  • विजय कुमार वर्मा- प्राचार्य वर्ग 2
  • राम सिंह आर्मो- प्रधान पाठक
  • चंद्र कुमार आगरे- लोक निर्माण विभाग
  • राय सिंह पैकरा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी
  • तरुण तिवारी- सहायक प्राध्यापक
  • मुकेश प्रसाद राय- सहायक प्राध्यापक
  • विवेक सिंह पोर्ते- शिक्षक पंचायत
  • ललित कुमार भास्कर- शिक्षक पंचायत
  • मनीष गुप्ता- शिक्षक पंचायत
  • पुन्नूलाल राठौर- शिक्षक पंचायत
  • अशोक कुमार शर्मा – सहायक शिक्षक
  • बृजेश कुमार पैकरा- सहायक शिक्षक पंचायत
  • दिनेश कुमार यादव- सहायक शिक्षक पंचायत
  • कली सिंह मरावी- सहायक शिक्षक पंचायत
  • एपी विश्वकर्मा- सहायक ग्रेड 2
  • बलराम- फील्डमेन
  • कृष्ण कुमार पांडे- करारोपण अधिकारी
  • दीप कुमार साहा-  सहायक विकास विस्तार अधिकारी
  • माया वासनिक- सहायक शिक्षक पंचायत शामिल है.