बीडी शर्मा, दमोह/चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में आए दिन रोड एक्सीडेंट में मौत हो रही है। दमोह में बाइक और अज्ञात वाहन में भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं इंदौर में यात्री बस ने स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कुछ बच्चों और बस चालक के जख्मी होने की खबर है।
बाइक और अज्ञात वाहन में भिड़ंत, एक की मौत
दमोह के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झलौन और तारादेही के बीच मोड़ पर बाइक की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। बाइक पर तीन लोगों सवार थे। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल निजी वाहन से तेंदूखेड़ा अस्पताल भेजा। वहीं अस्पताल पहुंचने पर एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। फिलहाल तेंदूखेड़ा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
चार्टर्ड बस ने स्कूली बस को मारी टक्कर
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंर्तगत राजीव गांधी चौराहे के पास एक हादसा हो गया। जहां श्री सत्य साई विहार स्कूल की बस को यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कूल बस खड़े आईसर वाहन से जा टकराई। इस घटना में कुछ बच्चे और बस चालक के घायल होने की भी सूचना है। हालांकि राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक