रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद थे. इस अवसर पर देश-विदेश के आदिवासी नृतक दलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम की शुरुआत देश-विदेश के आदिवासी नर्तक दलों के आकर्षक मार्च पास्ट से हुई. अतिथियों के उद्बोधन के बाद नाइजीरिया, फिलीस्तीन, छत्तीसगढ़ के गौर सिंग नर्तक दल, होजागिरी-त्रिपुरा के दल ने अपनी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा अवलोकन किया जाएगा.

रात को 8 बजे से मुख्य मंच पर राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अतिथियों के उद्बोधन के बाद स्वाजीलैण्ड, उजबेकिस्तान और माली के आदिवासी नर्तक दलों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy