हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और रतलाम जिले की 6 बायोडीजल कंपनियों पर वाणिज्यिक कर विभाग के छापेमार कार्रवाई में भारी फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. विभाग ने बीते रोज 1 करोड़ 80 लाख रुपए सरेंडर करवाए. फिलहाल जांच की कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें टैक्स चोरी की राशि और बढऩे की संभावना जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक वाणिज्यिक कर विभाग ने पीवीसी पाइप, प्लास्टिक दाने व स्प्रिंकलर मशीन बनाने वाली दो कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की है. प्रारंभिक छानबीन में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई. ज्वाइंट कमिश्नर आरके सलूजा के नेतृत्व में एंटी इवेजन विंग बी ने पीवीसी पाइप, प्लास्टिक दाने, स्प्रिंकलर मशीन और ड्रिप सहित अन्य प्लास्टिक की मशीनों का निर्माण करने वाली रतलाम स्थित दो फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें ः MP पुलिस के कोरोना योद्धाओं को सरकार करेगी सम्मानित, मिलेगा ‘कर्मवीर पदक’

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री के पलासिया में कार्यालय पर भी टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं. इन दस्तावेजों की जांच में ही पता चला कि दोनों कंपनियों ने विभाग को अंधेरे में रखते हुए 12 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है. विभाग ने कल 1 करोड़ 80 लाख रुपए सरेंडर करवाए हैं.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी के बड़े तालाब में 2 बेटियों के साथ आत्महत्या करने पहुंची महिला, तैनात खोताखोरों ने ऐसे बचाई जान

वहीं इंदौर सहित पूरे प्रदेश के डीलरों व छोटे व्यापारियों को बेचे कच्चे बिलों पर सामान कंपनी के दफ्तर से जब्त रिकॉर्डों व कच्चे बिलों की जांच में खुलासा हुआ कि दोनों कंपनियों ने इंदौर, धार, रतलाम, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, उज्जैन, देवास सहित प्रदेश के अन्य जिलों के डीलरों, व्यापारियों, थोक विक्रेता व बड़े किसानों को कच्चे बिलों के जरिए स्प्रिंकलर मशीनें, ड्रिप, पीवीसी पाइप व प्लास्टिक दाने सहित अन्य प्लास्टिक से तैयार माल बेचते हुए चूना लगाया है.

इसे भी पढ़ें ः यहां क्राइम ब्रांच ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 30 लाख की ज्वैलरी बरामद, चोरी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई में इन फर्मों से हजारों कच्चे व फर्जी बिल मिले हैं. ये कंपनियां कच्चे बिलों के जरिए ही खरीदी-बिक्री कर विभाग को तगड़ा चूना लगाया है. जांच में यह भी पता चला है कि इनके द्वारा गुजरात से तो बायोडीजल मंगाया ही जा रहा है. वहीं बायोडीजल बनाने के लिए 2 कारखाने भी खोले हैं. बायोडीजल कंपनियों से साढ़े छह करोड़ सरेंडर और बढ़ेगी टैक्स चोरी की राशि वाणिज्यिक कर विभाग ने 1 सप्ताह से इंदौर और रतलाम की छह बायोडीजल कंपनियों पर की गई छापामार कार्रवाई में भारी फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है.

इसे भी पढ़ें ः MP में आत्महत्या के चौकाने वाले आंकड़े आए सामने, NCRB की रिपोर्ट में पहले स्थान पर

बताया जा रहा है कि इन कंपनियों ने गुजरात से बायोडीजल मंगाकर लगभग 40 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है. विभाग ने इन कंपनियों से चार दिन पहले सवा पांच करोड़ और कल 1 करोड़ 25 लाख रुपए सरेंडर करवाए हैं. जांच की कार्रवाई जारी है. गौरतलब है कि इंदौर के पालदा व पीथमपुर के साथ ही रतलाम में तीन बायोडीजल फर्मों पर छापा मारा गया था. जांच में पता चला कि इन कंपनियों ने कई छोटी फर्में बनाते हुए स्थानीय डीलरों के साथ बायोडीजल के छोटे व्यापारियों को भी डीजल बेचकर करोड़ों रुपए की कर चोरी की है.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!