बिलासपुर। पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी की जन्मशताब्दी समारोह 20 फरवरी 2026 को आयोजित करने पं. चतुर्वेदी के निवास पर आज दोपहर साहित्यकारों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया। बैठक में जन्मशताब्दी समारोह में स्मारिका के प्रकाशन, चतुर्वेदी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व व रचना संसार पर साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। स्मारिका के विमोचन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरूण साव को आमंत्रित करने सहित गरिमामय आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

आयोजन समिति की प्रथम बैठक में महापौर पूजा विधानी, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष व कुलपति, थावे विद्यापीठ बिहार, बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, वरिष्ठ पत्रकार पीयूषकांति मुखर्जी, स्मारिका के संपादक रूद्र अवस्थी, संयोजक शशिकांत चतुर्वेदी, सूर्यकान्त चतुर्वेदी, प्रचार सचिव अंबर चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

दो सत्रों में होगा पूरा कार्यक्रम

बैठक में समिति के संरक्षक डाॅ. विनय पाठक ने बताया कि समारोह का आयोजन दो सत्रों में होगा। पहला सत्र स्मारिका के विमोचन एवं लंच के बाद दूसरे सत्र में पं. चतुर्वेदी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर साहित्यकारों की संगोष्ठी आयोजित होगी। समारोह को वृहद स्वरूप देने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

पं. चतुर्वेदी पर निर्मित फिल्म का होगा प्रसारण

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार पीयूषकांति मुखर्जी ने सुझाव दिया कि पं. चतुर्वेदी की जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर पं. चतुर्वेदी पर निर्मित फिल्म का प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर फोटो प्रदर्शनी लगाने का भी सुझाव उन्होंने दिया।

समिति में नामचीन संपादक, पत्रकार, साहित्यकार शामिल

पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी जन्मशताब्दी समारोह समिति ने स्मारिका के विमोचन सहित पूरे कार्यक्रम के आयोजन के लिए मार्गदर्शक मंडल का गठन किया है। इसमें पं. चतुर्वेदी के साथ पत्रकार रहे सहयोगी, विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक, पूर्व संपादक, सार्वजनिक संस्थानों के पदाधिकारी और साहित्यकार शामिल किए गए हैं। इनमें महापौर पूजा विधानी, जगदीश उपासने (रायपुर), ज्ञान अवस्थी (बिलासपुर), दिवाकर मुक्तिबोध (रायपुर), भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक संजय द्विवेदी(भोपाल), हर्ष पांडेय, यशवंत गोहिल, विश्वेष ठाकरे, मनोज व्यास, प्रवीण शुक्ला, बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार नथमल शर्मा, डा. सुनील गुप्ता, वैभव बेमेतरिहा (रायपुर), हीरामणि शुक्ला (बिलासपुर), संयोजक शशिकांत चतुर्वेदी, सूर्यकान्त चतुर्वेदी, प्रचार सचिव डा. सुषमा शर्मा, अंबर चतुर्वेदी, कर्ण चतुर्वेदी शामिल हैं।