कुमार इंदर, जबलपुर। गैलक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 लोगों की मौत के मामले में कलेक्टर द्वारा गठित की गई कमेटी ने अपनी जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच पूरी न होने तक अब कोविड मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाएगा।

बताया जा रहा है कमेटी के सदस्य जांच करने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे और भर्ती संबंधित तमाम दस्तावेजों को उन्होंने जब्त कर लिया। जांच कमेटी ऑक्सीजन के प्रबंधन व्यवस्था की भी जांच करेगी।

आपको बता दें मामले में कलेक्टर ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। समिति में एसडीएम शिराज खान, डॉ संजय छतानी और तहसीलदार सुनील कुमार हैं।

BIG BREAKING : हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत, हंगामा के बीच पहुंची पुलिस ने की सिलेंडर की व्यवस्था

क्या दबाव में है कलेक्टर ? ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत का मामला, जांच समिति की रिपोर्ट से पहले अस्पताल को दी क्लीन चिट, कहा- ऑक्सीजन की कमी नहीं थी