स्पोर्ट्स डेस्क. कॉमनवेल्थ गेम्स के 11वें दिन भारत को बैडमिंटन में दो गोल्ड मिले. पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स में और लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता. लक्ष्य का मेडल भारत का इस मेगा इवेंट में 20वां गोल्ड है. 20 साल के लक्ष्य ने फाइनल में मलेशिया के जेई यंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में 19-21, 21-9, 21-16 से हराया.

भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पहला गेम 19-21 से गंवा दिया, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने जोरदार वापसी की और इसे 21-9 से जीतकर मैच में बराबरी हासिल कर ली. तीसरे गेम में लक्ष्य ने 21-16 से जीत हासिल की. इससे पहले पीवी सिंधु ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया.

कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल्स मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है. इससे पहले 2018 में सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ में विमेंस सिंगल्स का गोल्ड जीता था. फाइनल में उन्होंने सिंधु को ही हराया था. इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में भारत के नाम अब तक 56 मेडल हो गए हैं. इनमें 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.